लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस का महाविस्फोट हुआ है जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई नए आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रोज़ाना डेढ़ लाख RTPCR जांच करवाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिये अस्पतालों में बेड बढ़ाने और MBBS के चौथे और पांचवे साल के छात्रों की ड्यूटी अस्पतालों में लगाये जाने का भी आदेश जारी किए गए हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए लखनऊ में प्राइवेट अस्पताल हिन्द और मेयो, कानपुर में रामा और प्रयागराज में यूनाइटेड हॉस्पिटल को टेकओवर किया जाएगा। लखनऊ में प्राइवेट अस्पतालों एरा, इंटीग्रल, TSM में जहा पहले से कोरोना का इलाज चल रहा है, वहां दो हज़ार बेड बढ़ाये जाएंगे। वहीं 300 बेड के लखनऊ केंसर हॉस्पिटल को टेकओवर कर 50 बेड ICU के बनाये जाएंगे।

बता दें कि आज प्रदेश में संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं। यह अब तक 24 घंटो में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ में ही अकेले 5382 नए मामले आ गए हैं।प्रयागराज में 1856, कानपुर में 1271 केस और वाराणसी में 1404 आने से स्थिति चिंताजनक हो रही है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,474 है। सक्रिय मामलों की संख्या 95,980 है। संक्रमण से अब तक 9,309 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,18,965 सैंपल की जांच हुई है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 3,71,73,548 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कल 12 अप्रैल को टीका दिवस के दिन 5,08,000 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया था। अब तक 80,18,671 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। 13,44,110 लोग अपनी दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here