होली पर्व के बाद से जिले में कोरोना मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले एक हफ्ते में 2697 नए मामले सामने आ चुके हैं। जिला प्रशासन ने इसपर नियंत्रण पाने के लिए गुरुवार से जिले लाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।

वहीं, कोरोना नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बनारस आ रहे है। वह प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बुधवार की देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय से सूचना जारी होने के बाद प्रशासनिक महकमा तैयारियों में जुट गया है।

जिला प्रशासन के अनुसार, सीएम शुक्रवार की दोपहर में सीधे बीएचयू पहुचेंगे। करीब दो घंटे के प्रवास में प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन के बाद वाराणसी में लागू किए गए प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन के साथ इसमें इजाफा भी किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here