गंगा सेवा निधि ने दीप दान कर दी श्रद्धांजलि
गंगा सेवा निधि के अर्चकों द्वारा सोमवार को मोक्षदायिनी मां गंगा में दीप दान कर छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। नक्सलियों द्वारा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए दशाश्वमेघ घाट पर माँ गंगा के पावन तट पर दो मिनट का मौन रख कर नम आखों से उन सभी शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए माँ गंगा से प्राथना की गई।
दो मिनट का मौन रखा गया
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि नक्सलियों द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हमारे जवानों पर जो हमला हुआ है वह बेहद निंदनीय है। सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए गंगा सेवा निधि के अर्चकों द्वारा मां गंगा में दीप दान किया गया है। इसके साथ ही गंगा आरती में मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने भी हमारे जवानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग
गंगा सेवा निधि के सचिव हनुमान यादव ने कहा कि बीजापुर में हमारे जो जवान शहीद हुए हैं। उन सभी वीर सपूतों को याद करते हुए गंगा सेवा निधि द्वारा दीप दान कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस घटना पर पीएम कार्रवाई करें।
काशी विद्यापीठ के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों की शहादत को याद करते हुए सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च छात्रसंघ भवन से भारत माता मंदिर तक निकाला गया। इस दौरान छात्रों ने सरकार से मांग की कि इस प्रकार की नक्सली और आतंकवादी घटनाओं पर नकेल कसा जाए।
श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने किया शहीदों को सलाम
शिक्षकों द्वारा शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय एवं हृदय विदारक है। ऐसी कायरता पूर्ण घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। प्राचार्या डॉ कुमकुम मालवीय ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए।
श्रद्धांजलि सभा के संयोजक एवं मेरी बेटी मेरा वैभव आंदोलन के समन्वयक प्रोफेसर आकाश ने कहा कि यह घटना साजिश का परिणाम है और अत्यंत ही व्यथित करने वाली है। उन्होंने कहा कि देश के आंतरिक एवं वाह्य सत्ता को सुनिश्चित करने में बड़ा योगदान करने वाले अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस बलों के जवानों को शहीद का दर्जा एवं उनको मिलने वाली सुविधा दी जानी चाहिए।