लैंको थर्मल परियोजना में हुए हादसे से मची अफरा तफरी

सोनभद्र में 1200 मेगावाट की अनपरा-सी लैंको परियोजना में बॉयलर फटने के कारण वहां काम कर रहे सैकड़ों मजदूरों के फंस गए हैं। जबकि 13 मजदूर घायल हुये हैं जिनमें 5 की हालत गंभीर है।गंभीर रूप से घायल मजदूरों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है।

वहीं इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई है। 600 मेगावाट की यूनिट नंबर 2 के अनुरक्षण के लिए 80 मीटर ऊंचाई पर लगाया गया श्रमिक घायल हैं। श्रमिकों के घायल वहां काम कर रहे दूसरे मजदूरों में हड़कंप मच गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जहां 5 मजदूरों की हालात गंभीर बनी हुई है। यहां सैकड़ों मजदूर फंस गए थे। जिन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया है।

घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में एक निजी लैंको कंपनी के थर्मल पावर प्लांट में हुई दुर्घटना पर संज्ञान में लिया तथा स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया है कि ये मौके पर तत्काल राहत कार्य कराया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा, घायलों का समुचित इलाज कराया जाए तथा जो गंभीर घायलों हैं, उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर भेजा जाए।

सीएम योगी ने मौके पर किसी प्रकार की अव्यवस्था ना होने पाए दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को घटना की जांच करते जिम्मेदारी तय कर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here