पहले से दिया गया था बिजली काटने का नोटिफिकेशन, डीन ने दिए जांच का आदेश
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बीएचयू के दन्त चिकित्सा विभाग की बताकर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमे मोबाइल की रौशनी में दांत के ऑपरेशन की बात कही गयी है। इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। बीएचयू के डेंटल साइंस डिपार्टमेंट के डीन और हेड प्रोफ़ेसर विनय श्रीवास्तव ने इस सम्बन्ध में जांच के आदेश देते हुए बताया है कि बिजली कटने का नोटीफिकेशन पहले से था, किन परिस्थितियों में किया गया ऑपरेशन इसकी जांच की जा रही है। वहीं उन्होंने वायरल फोटो के बीएचयू दन्त विभाग के ऑपरेशन थियेटर का होने पर भी सवाल उठाये और उसे जांच का विषय बताया।
पहले से पता था कि कटेगी बिजली
बीएचयू डेंटल साइंस डिपार्टमेंट के डीन और विभागध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमें मोबाइल के टार्च की रौशनी में ऑपरेशन के मामले की सुबह जानकारी मिली, जिसके बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं कि किन परस्थितियों में ऑपरेशन हुआ। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे बिजली कटेगी इसका नोटीफिकेशन पहले से था।
दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रोफ़ेसर विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी डॉक्टर्स को नोटिस दी गयी है कि आखिर किन परिस्थितियों में ऑपरेशन किया गया जबकि नोटिफिकेशन पहले से ही बिजली कटने का था। उन्होंने कहा कि जांच जा रही है दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।