निजीकरण के विरोध में हड़ताल…
वाराणसी। बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ ऑल इंडिया नेशनल बैंक्स ऑफिसर्स फेडरेशन के बैनर तले बैंक कर्मियों ने हड़ताल की। इस दौरान एआई पीएनबी के एजीएस रविन्द्र कुमार तिवारी ने बताया की सरकार द्वारा सार्वजनिक बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है। जिससे न सिर्फ बैंक कर्मचारियों बल्कि आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 1969 में इंदिरा गांधी ने जनता की सहूलियत के लिए बैंकों को सार्वजनिक किया था और अब तक सरकार द्वारा जनहित में जितनी भी योजनाएं लागू की गई हैं, उन सबमे सार्वजनिक बैंकों ने ही सहायता की है न कि निजी।
बैंककर्मियों ने कहा मांगे न मानी गई तो होगी आरपार की लड़ाई
निजी बैंक हमेशा खुद के हित के लिए ही कार्य करेंगे न कि जनता के लिए। इसलिए हम सरकार से मांग करते है की सार्वजनिक बैंकों के साथ छेड़छाड़ न करे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी बात नही सुनती तो जल्द ही हम आगे की रणनीति तैयार कर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।