बिष्णुपुर (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के बिष्णुपुर कस्बे में अचानक बड़ी संख्या में कुत्तों की मौत से सनसनी फैल गई है। यहां पिछले 3 दिनों में ही 200 से ज्यादा आवारा कुत्तों की मौत हो गई है। किसी अज्ञात बीमारी की आशंका से लोग चिंतित हैं।
अधिकारियों ने बताया कि 60 कुत्तों की मौत मंगलवार को हुई तो बुधवार को 97 और गुरुवार को 45 कुत्तों की जान चली गई। बिष्णुपुरल म्यूनिसिपैलिटी के चीफ दिव्येंदु बंदोपाध्याय ने कहा कि इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि मृत कुत्तों से सैंपल लेकर जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है।
पशु चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि कुत्तों की मौत वायरल इन्फेक्शन की वजह से हुई है, जोकि इस समय कुत्तों में आम है। पशु चिकित्सकों ने कहा है कि लोग घबराएं नहीं, क्योंकि इसके मानव या दूसरे जानवरों में ट्रांसमिशन की संभावना नहीं है। बिष्णुपुर म्यूनिसिपैलिटी के अधिकारियों ने बताया कि मरे कुत्तों को डंपिंग ग्राउंड में दफना दिया गया है।