नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए आज विपक्ष के कई नेताओं को अपने अनोखे अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने ताली-थाली का मजाक उड़ाने पर जहां आप सांसद संजय सिंह को परोक्ष रूप से जवाब दिया तो वहीं लोकतंत्र की बातें करने पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भी बंगाल का हाल याद करने की सलाह दी। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद के सहारे कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान पर भी चुटकी ली। 

कहीं आपकी पार्टी इसे जी-23 की राय समझकर पलट न दे गुलाम नबी आजाद जी

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए कहा कि वह कभी कटू शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते। पीएम मोदी ने कहा, ‘गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर में हुए डीडीसी चुनाव की तारीफ की लेकिन मुझे डर लगता है कि आपकी पार्टी वाले इसे सही स्पीरिट में लेंगे या नहीं। कहीं आपकी पार्टी इसे जी-23 की राय समझकर पलट न दे।’ बता दें कि बीते साल गुलाम नबी आजाद सहित कांग्रेस के 23 नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी की कार्यशैली में बदलाव की मांग की थी।

डेरेक ओ ब्रायन और प्रकाश सिंह बाजवा पर पलटवार

तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बयान पर पलटवार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया, ऐसा लगा वह देश की नहीं बल्कि बंगाल की बात कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस सांसद प्रकाश सिंह बाजवा के बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लगा वह कांग्रेस काल के आपातकाल और 1984 के दंगों का जिक्र करेंगे।

ताली-थाली का मजाक उड़ाने वाले संजय सिंह को जवाब

पीएम मोदी ने संसद में आज विपक्ष की उन टिप्पणियों का भी जवाब दिया जिसमें कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में ताली-थाली बजाने को लेकर मजाक बनाया गया था। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में एक बूढ़ी महिला ने झोपड़ी के बाहर दीया जलाया, लेकिन उसका भी मजाक उड़ाया गया। विपक्ष ऐसी बातों में ना उलझे, जिनसे देश के मनोबल को चोट पहुंचे। वहीं कोरोना काल में ताली- थाली को लेकर विपक्ष की टिप्पणियों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आलोचना ठीक है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए जिससे देश का आत्मविश्वास प्रभावित होता हो। कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।  बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ताली-थाली के आयोजन को मूर्खतापूर्ण बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here