नई दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट को देखते हुए एयरपोर्ट पर हाई एलर्ट किया गया है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की ओर से इस आशय के निर्देश जारी हुए हैं। ऐसे में यदि एयरपोर्ट जा रहे हैं तो थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर ही निकलें।
एयरपोर्ट पर वाहनों की जांच के लिए पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश से पहले चेकिंग नाका बनाए गए हैं। यहां वाहनों को रोक कर जांच की जा रही है। एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश में भी जांच का स्तर बढ़ा दिया गया है। इसमें टर्मिनल भवन में प्रवेश के समय, चेक इन के समय और विमान में चढ़ने से पहले एसएलपीसी यानी सेकंड लेडर प्वाइंट सिक्योरिटी चेक शामिल है। एयरपोर्ट परिसर में सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मी चारों तरफ तैनात हैं।
15 मिनट अतिरिक्त लेकर निकलें
एयरपोर्ट पर पार्किंग क्षेत्र में हो रही जांच में दो मिनट से लेकर पांच मिनट लग सकते हैं। इसके बाद टर्मिनल भवन के भीतर प्रवेश के समय भी सीआईएसएफ चेकिंग कर रहा है। चेक इन के समय जांच फिर विमानन कंपनियों की ओर से सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले जांच में भी कुछ समय लगेगा। इसलिए बेहतर होगा कि सामान्य दिनों की अपेक्षा 15 मिनट अतिरिक्त लेकर चलें ताकि कोई दिक्कत न हो।