नई दिल्ली। सोशल मीडिया में पूरे दमख़म के साथ मौजूद कंगना रनौत इन दिनों ट्विटर पर ख़ूब सक्रिय हैं। पिछले कुछ महीनों से कंगना ने तकरीबन हर चर्चित मुद्दे पर अपनी बात रखी है। फिर चाहे वो बॉलीवुड से संबंधित हो, धर्म से या फिर राजनीति से जुड़ा हो, कंगना हीं नहीं चूकतीं। सोमवार को दिलजीत दोसांझ के साथ उलझीं कंगना ने मंगलवार को कांग्रेसी सांसद शशि थरूर के साथ ट्वीट्स का आदान-प्रदान किया। मुद्दा था- साउथ के वेटरन एक्टर कमल हासन का गृहिणियों को लेकर दिया गया एक बयान।

दरअसल, शशि थरूर ने ट्विटर पर कमल हासन के बयान को सपोर्ट करते हुए लिखा- मैं कमल हासन के उस विचार का समर्थन करता हूं, जिसमें उन्होंने घर के काम-काज को वेतनभोगी व्यवसाय की मान्यता देने की बात कही है। राज्य सरकार होममकर्स (गृहिणियों) को मासिक भत्ता दे। इससे समाज में गृहिणियों के सेवा कार्य को पहचान मिलेगी। साथ ही उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा। वो सशक्त और स्वायत्त होंगी। साथ ही एक स्थायी आय होगी।

शशि के इस ट्वीट को रीट्वीट करके कंगना ने ट्वीट किया- हम अपने प्रियजनों के साथ जो करते हैं, उसकी कीमत मत लगाइए। अपनों की देखभाल के लिए हम जो करते हैं, उसकी कीमत मत दीजिए। अपने छोटे-से घर जैसी रियासत की रानी बनने के लिए हमें वेतन नहीं चाहिए। हर चीज़ को व्यापार की तरह देखना बंद कीजिए। किसी महिला को आपका प्यार, सम्मान और वेतन से अधिक आप चाहिए होते हैं। 

कंगना के इस ट्वीट के बाद शशि थरूर ने सहमति जताते हुए लिखा- मैं कंगना से सहमत हूं कि एक गृहिणी के जीवन में ऐसी कई चीज़ें होती हैं, जिनकी कीमत नहीं लगायी जा सकती। यह उस काम को सम्मान देने के बारे में है, जिसकी अहमियत नहीं समझी जाती। साथ ही हर महिला की एक आधारभूत आमदनी सुनिश्चित करने के बारे में है। मैं हर भारतीय महिला को उतना ही ताक़तवर देखना चाहता हूं, जितनी कि आप हैं।

वैसे, शशि थरूर के साथ इस मुद्दे पर क्रिया-प्रतिक्रिया के बाद कंगना ने यह भी साफ़ कर दिया कि जिन लोगों को लगता है, कंगना हर मुद्दे पर कैसे डिबेट कर लेती हैं तो उन्हें जलने के बजाय अपनी जानकारी बढ़ानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here