नई दिल्ली। शोएब अख्तर ने एडिलेड में टीम इंडिया की हार के बाद उसे जबर्दस्त अंदाज में ट्रोल किया. शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘ मैं जब सुबह उठा तो मुझे लगा कि भारत ने 369 रन बना दिये हैं। मुझे लगा आज मजा आ गया। लेकिन जब मैंने ढंग से देखा तो भारत के 36 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे। मैं दंग रह गया।मैंने कहा भारत इतनी मजबूत टीम है, इतनी मजबूत बैटिंग हैं, ये क्या हो गया इनके साथ !”

शोएब अख्तर आगे बोले, ‘हिंदुस्तान ने आज घुटने टेक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया कि वो क्या कर सकते हैं।भारत ने तो हद ही कर दी. पाकिस्तान तो 53 रन पर ऑल आउट हो गया लेकिन भारत ने तो हमे ही पीछे छोड़ दिया। हेजलवुड ने तो टीम इंडिया को ऐसे झटके दिये। इसे हार नहीं कहते, उन्हें घसीट कर मारा है. ये हार नहीं इसे जलील करना कहते हैं।’

शोएब अख्तर ने कहा कि इस टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया का कप्तान बदलने पर भी बात हो सकती है। ऐसे मैच से टीम बदल सकती है। आपको अब सोचना होगा, जो मर्जी टीम खिलानी है खिलाएं लेकिन ऐसे स्कोर तो ना बनाएं, 0,0, 2,2,4. ये कोई लूडो नहीं है, ये इंस्टाग्राम पर क्रिकेट नहीं चल रहा है, मैदान पर क्रिकेट पर ध्यान लगाओ।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here