RRB NTPC Exam , Admit Card 2020 :देश की सबसे बड़ी परीक्षा रेलवे एनटीपीसी के स्नातक व इंटर लेवल परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। आरआरबी पहले फेज की परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक लेगा। पहले फेज की परीक्षा में करीब 23 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी।
इसके बाद दूसरे फेज की परीक्षा की सूची जारी की जाएगी। इस परीक्षा के लिए सवा करोड़ आवेदन आए हैं। इसे कम से कम चार से पांच फेज में कराया जाएगा। ताकि परीक्षा कराने में आरआरबी को देशभर में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके। एक साथ इतना परीक्षा केन्द्र की उपलब्धता भी संभव नहीं थी। इसी वजह से आरआरबी ने फेजवाइज परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा ऑनलाइन तरीके से होगी। इस परीक्षा को पूरा फेयर तरीके से कराना है। इसके लिए बड़ी एजेंसी को टेंडर दिया गया है।
पहले फेज के लिए जारी किये निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थी चार दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केन्द्रों की सूचना परीक्षार्थियों को दस दिन पूर्व मिल जाएगी। परीक्षा की सूचना परीक्षार्थियों तक वेबसाइट या उन्हें ईमेल या मैसेज के माध्यम से पहुंच जाएगा। एससी, एसटी छात्रों के टिकट की जानकारी आरआरबी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
वेबसाइट पर है सारी जानकारी
इसके अलावा वैसे परीक्षार्थी जिनका पहले फेज में परीक्षा नहीं है। उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है। हर तरह की सूचनाएं वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। दूसरे किसी भी फर्जी वेबसाइट के माध्यम से सूचना प्राप्त करने की जरूरत नहीं है। वैसे परीक्षार्थी जिनका आवेदन रजिस्ट्रेशन गुम हो गया है। इनका आरआरबी की ओर से दिये गए लिंक के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी। इधर, रेलवे परीक्षा विशेषज्ञ नवीन सिंह ने बताया कि अब छात्रों के पास ज्यादा समय नहीं है। बस रेगुलर सेट प्रक्टिस के माध्यम से तैयारी करें। छात्रों को ग्रुप बनाकर पढ़ें। अच्छे रेलवे की पुस्तकों का अध्ययन करें। कुछ पूर्व के प्रश्नों को देख लें।