पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा थमती नजर नहीं आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे के बीच पार्टी के एक और कार्यकर्ता का शव फंदे से लटका मिला है। बीजेपी का आरोप है कि कार्यकर्ता की हत्या करके उसके शव को लकटाया गया है। घटना कूचबिहार जिले की है।
भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया, हालांकि टीएमसी ने आरोप को नकार दिया। पुलिस ने कहा कि स्वपन दास(30) का शव तूफानगंज में स्कूल भवन के अंदर लटका हुआ मिला। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाजपा ने आरोप लगाया कि दास की हत्या मंगलवार की रात तृणमूल कांग्रेस से जुड़े बदमाशों ने की और उनके शव को फंदे पर लटका दिया गया। भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा, ”फर्श पर खून के धब्बे थे और उसके (दास के) पैर जमीन को छू रहे थे। टीएमसी ने उसकी निर्मम हत्या की है।”
टीएमसी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि भाजपा ‘घटिया राजनीति’ के लिए हर अप्राकृतिक मौत को सत्तारूढ़ दल से जोड़ने की कोशिश कर रही है। उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि किसी की भी मौत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और तृणमूल कांग्रेस किसी भी तरह से दास की मौत में शामिल नहीं है।” उन्होंने कहा, ‘भाजपा राज्य में हर एक अप्राकृतिक मौत के साथ घटिया राजनीति करके लोगों को भड़का रही है।