कुल्लू। भुंतर थाने में बीते दो दिसंबर को दर्ज हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस जांच में गिरोह के करनामों का फर्दाफाश हो रहा है। पुलिस ने जो गाडि़यां कब्जे में ले ली है, वे लोगों से लूटे गए पैसों से ली गई हैं। दो दिसंबर को गिरफ्तार सात आरोपियों ने रिमांड के दौरान इस बात को कबूल किया है। यही नहीं, अब इस हनी ट्रैप गैंग का शिकार हुए लोग भी गवाह बनकर सामने आने शुरू हो गए हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हनी ट्रैप गैंग के खिलाफ थाना भुंतर में एक और केस दर्ज हुआ है।

 मामले की मुख्य आरोपी 37 वर्षीया महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला पिछले मुकदमे में शामिल सात आरोपियों के गैंग की मुख्य सदस्य है, जो पिछले मामले में उच्च न्यायालय से एंटीसिपेटरी बेल पर थी, परंतु  उसके खिलाफ  दर्ज नए मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं मामले के अन्य आरोपी तथा हनी ट्रैप गैंग के सदस्य पहले ही 14 दिसंबर तक ज्यूडिशियल हिरासत में लिए गए हैं। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनसे पैसे लेना व फिरौती मांगना ही उसका मुख्य पेशा है। इस काम में गैंग के सभी सदस्य उनका साथ देते थे, जो झांसे में फंसे व्यक्ति पर दबाव बनाकर पैसों की मांग करते थे। पैसा न देने की सूरत पर उन पर झूठा रेप केस बनाने की धमकी देते हैं। मामले में संलिप्त लोगों ने इस अपराध से काफी प्रॉपर्टी भी बनाई है।  उनका कमाने का कोई साधन नहीं है। फिर भी इनके पास  लाखों रुपए की गाडि़यां व प्रॉपर्टी है। यह गिरोह पिछले करीब 15 साल से सक्रिय है। मामले की तहकीकात जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here