विशेष संवाददाता
महाराष्ट्र | मुंबई में गुरुवार को एक मिठाई की दुकान के मालिक ने अपने दुकान पर लगे बोर्ड में ‘कराची’ शब्द को पेपर से ढक दिया। दरअसल दुकानदार को शिवसेना के एक नेता ने दुकान की होर्डिंग धमकी भरे लहजे में पाकिस्तान के इस शहर का नाम हटाने को कहा था।
एक वायरल विडियो में शिवसेना के नेता यह कहते हुए पाए गए कि इस नाम को बदलकर चाहे कुछ भी रख दो लेकिन ‘कराची’ पाकिस्तान की याद दिलाता है। नितिन नंदगांवकर ने कहा कि तुम्हें ये करना होगा, हम तुम्हें समय दे रहे हैं। इसे ‘कराची’ से बदलकर मराठी में कुछ कर दो।
शिवसेना नेता ने 60 साल पुरानी ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक से यह भी कहा कि वह 15 दिन में दोबारा देखने आएंगे कि नाम बदला है या नहीं और यदि नाम बदलवाने में उन्हें कोई भी सहायता चाहिए, तो बीएमसी के ऑफिस में उनसे मिल सकते हैं।
महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार है । वहां वो जो चाहे सो कर ले । लेकिन है हिम्मत इस पार्टी की कि हैदराबाद की जानी मानी ‘कराची बेकरी’ का भी नाम बदलने की धमकी दे सकती है? क्या शिवसेना मिठाई की दुकानों पर मिलने वाले कराची हलुवा के खिलाफ भी कुछ कर सकती है ? कांग्रेस के साथ सरकार चला रही शिवसेना इस तरह के ढकोसला करना बंद करे।