बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में मस्जिद में इमाम की अनुमति से हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में मस्जिद के संचालक ने युवक के खिलाफ कार्रवाई से मना कर दिया है। पुलिस को दिए गए बयान में संचालक ने युवक पर कार्रवाई की बात से इनकार किया है। मौलाना का कहना है कि युवक गांव का ही रहने वाला है और परिचित है, इसलिए वह कार्रवाई नहीं चाहते।

खेकड़ा थाना क्षेत्र के विनयपुर गांव की मस्जिद में मंगलवार (3 नवंबर) को मनु पाल बंसल नामक युवक ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था।

पहले मनु पाल बंसल फेसबुक पर लाइव हुआ और उसके बाद मस्जिद में हनुमान चालीसा की आवाज गूंजने लगी। इस बाबत युवक ने कहा कि उसने सांप्रदायिक सौहार्द स्थापित करने के लिए मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया है। दावा किया गया कि मनु पाल ने इमाम से भी इसकी अनुमति ले ली थी और उसके बाद उसने मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। पता चला है कि मनु पाल बंसल बीजेपी का कार्यकर्ता और जनसंख्या फाउंडेशन का पदाधिकारी है। किसी अनहोनी से बचने के लिए फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं, मनु पाल बंसल द्वारा मस्जिद में हनुमान चालीसा पाठ किया जाना चर्चा का सबब बना हुआ है।

दरअसल, मथुरा के नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने के बाद विवाद बढ़ा। इस घटना के बाद बागपत की एक मस्जिद में युवक का हनुमान चालीसा का पाठ करना चर्चा का कारण बना गया। वहीं, किसी भी अनहोनी से बचने के लिए फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

मनु पाल बंसल ने मोबाइल में हनुमान चालीस चलाकर पाठ किया। इतना ही नहीं, इस दौरान वह फेसबुक पर भी लाइव रहा और अपने दोस्तों को मस्जिद में लाइव हनुमान चालीसा का वीडियो दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here