विशेष संवाददाता

मुम्बई। हवाई अड्डे पर विरोध और समर्थन के बीच कंगना रनौत कडी सुरक्षा में मुंबई स्थित अपने पाली हिल स्थित बंगले पर परिवार के साथ पहुंच गयी हैं। कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि किसी के बाप में दम हो तो रोक के दिखाए। इसी के साथ ही कंगना ने अपने ट्वीट में तारीख भी बता दी थी। वहीं आज कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुँच गई हैं।

कंगना ने मुम्बई पहुचने पर उद्धव ठाकरे पर सीधे हमला बोलते हुए कहा, ‘मुझसे बदला लिया गया है। मेरे साथ क्रूरता के साथ आतंक हुआ है। सबका वक्त एक जैसा नहीं रहता। ये वक्त का पहिया है, याद रहेगा। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा।

कंगना रनौत के मुंबई पहुँचने के पहले ही छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे मुंबई पर उनके समर्थन के साथ विरोधी भी भारी संख्या में पहुंचे। एक तरफ शिवसेना के लोग कंगना के विरोध में पहुंचे तो दूसरी तरफ करणी सेना और आरपीआई के कार्यकर्ता कंगना के स्वागत में एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

कंगना रनौत को शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग और बयानों को लेकर ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा दी गई। इसके बाद शिवसेना को मिर्ची लग गई। संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत दी थी। इस पर कंगना ने मुंबई आने का चैंलेंज किया था। शिवसेना के कई नेताओं ने कंगना पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक बयान भी दिया था। संजय राउत ने कंगना को ‘हरामखोर लड़की’ तक कह दिया था।

उधर कंगना के मुम्बई पहुँचने के पहले ही बीएमसी ने उनके दफ्तर मणिकर्णिका पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया था। इस पर हाई कोर्ट से महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी को फटकारती लगायी । साथ ही पूछा कि कैसे कोर्ट के पहले के 30 सितंबर के आदेश की अवहेलना की गयी। सुनवाई कल भी जारी रहेगी।

शरद पवार तोडफोड से खिन्न

उधर एनसीसी के मुखिया शरद पवार ने कंगना के दफ्तर पर की गयी तोडफोड को गैर-जरूरी बताते हुए कहा कि मुम्बई मे ढेरों अवैध निर्माण हैं।

बदले की भावना से कार्रवाई नहीं – राउत

संजय राउत ने पहली प्रतिक्रिया में हास्यास्पद बयान देते हुए कहा कि कंगना के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की गयी है। उन्होने मामला कोर्ट मे होने के चलते कुछ और बोलने से इनकार कर दिय