नई दिल्ली ( एजेंसी) | विश्वास नहीं कि ऐसा भी हो सकता है लेकिन यह सच है । तेलंगाना की एक महिला ने आरोप लगाया है कि बीते वर्षों में 139 लोगों ने उसका बलात्कार किया।

पुलिस ने शुक्रवार (21 अगस्त) को बताया कि इस शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला का विवाह के साल भर बाद 2010 में तलाक हो गया था। उसने शिकायत में कहा कि उसके पूर्व पति के कुछ परिजनों ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया।

महिला को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है। पुंजागुट्टा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। महिला की शिकायत के मुताबिक 139 लोगों ने बीते वर्षों में उसका अलग-अलग स्थान पर यौन शोषण किया तथा धमकी दी। वह आरोपियों के डर के कारण पुलिस में इतने समय तक शिकायत दर्ज नहीं करा पाई।

यूपी के जेवर मे बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना जेवर क्षेत्र में पुलिस ने बलात्कार के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। अपर उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना जेवर के कस्बा जहांगीरपुर में रहने वाली एक महिला ने थाना जेवर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके मकान में किराएदार के रूप में रहने वाले विशाल (23) ने बीती रात उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार (21 अगस्त) सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि बाद में आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।