विशेष संवाददाता
इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी के जारी कहर और लॉकडाउन के चलते कई तरह की लगी बंदिशो के बीच देश आज ईद मना रहा है। रविवार की शाम को देश में ईद का चांद निकला। सोमवार को देश ईद-उल-फितर मना रहा है और अमन की दुआ मांग रहा है। लेकिन कोरोना ने इस बार मुसलमानों के इस सबसे बडे त्यौहार की रौनक खत्म कर दी। न कोई ईदगाह गया और न ही मस्जिदों में सामूहिक नमाज के बाद लोग एक दूसरे के गले मिल सके, न ही इस बार दावतो के दौर होने हैं और न ही देसी घी और किसिम किसिम के मेवो से सनी पकी भीनी महक वाली सेवई के सामूहिक जायके का आनंद मिलना है।
लोगों ने अपने अपने घरों मे ईद की नमाज पढी। वैसे सुबह से ही देश की नामचीन हस्तियों ने ट्विटर पर ईद की मुबारकबाद देनी शुरू कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्विटर पर देशवासियों को ईद की बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईद मुबारक, ईद उल फितर की आप सभी को बधाई. ये खास पर्व हम सभी के जीवन में भाईचारा और शांति लाए। हर कोई स्वस्थ रहे और खुश रहे’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी। राष्ट्रपति ने लिखा कि इस बार ईद मनाते वक्त कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ज़रूर करें।
इनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को ईद की बधाई दी।
ईद-उल-फितर मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे बड़ा त्योहार है, जो रमज़ान के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है। ईद-उल-फितर का त्योहार रमज़ान के 29 या 30 रोजे रखने के बाद चांद देखकर मनाया जाता है।
सऊदी अरब, यूएई समेत तमाम खाड़ी देशों में 30 रोज़े पूरे होने के बाद चांद देखकर 24 मई को ईद मनाई गई। जबकि भारत में 24 मई को ईद का चांद दिखाई दिया। जिसके बाद 25 मई को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है।
ईद इस बार काफी खास है, क्योंकि ये कई तरह की चुनौतियां लेकर आई हैं जिसका हर कोई पालन कर रहा है। लॉकडाउन की वजह से मस्जिदें बंद हैं, ऐसे में हर कोई घर पर ही नमाज़ पढ़ रहा है. हाथ मिलाना या गले मिलने से भी बैर है, यही कारण है कि लोग दूर से ही ईद की बधाई दे रहे हैं।
इतना ही नहीं, लॉकडाउन के कारण बाज़ारों में भी कई तरह की बंदिशें लगी हुई हैं। इसलिए बाज़ारों में पहले की तरह कोई भीड़-भाड़ नहीं दिख रही है और हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का संदेश दे रहा है।
नेशन टुडे की तो परमात्मा से यही इल्तिजा है कि अगले बरस कोरोना मुक्त रहे ईद। देश उत्साह, उमंग और खुशी के लमहों के बीच इस त्यौहार को मनाए।