विशेष संवाददाता
माम्बालम शहर की पुलिस ने एक बेकरी मालिक को मुसलमानों के बारे में गलत धारणा देते हुए व्हाट्सएप संदेश भेजने के कारण गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, जैन बेकरी और कन्फेक्शनरी के मालिक 32 वषीर्य प्रशांत ने अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचता है।
एक व्हाट्सएप संदेश में उसने कहा था, ”ऑर्डर पर जैनियों द्वारा निर्मित, कोई मुस्लिम कर्मचारी नहीं है।” इस तरह मुसलमानों के बारे में गलत धारणा देने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
माम्बालम पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया, जिसमें कहा गया कि उसने इन शब्दों से मुसलमानों की खराब छवि बनाई। पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
ठीक है कि उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। मगर आप देखिए कि एक मुसलमान टीवी डिबेट के दौरान सार्वजनिक तौर पर कान से इसलिए इयर फोन निकाल देता है ताकि संबित पात्रा का शान्ति पाठ उसे सुनाई न दे। क्या यह सनातन धर्म का अपमान नहीं? आप स्वयं देखिए कि सादाब चौहान किस तरह इयर फोन निकाल रहा है। दूसरी ओर गैरमुस्लिम मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अंजान सुनने पर बाध्य होते रहें ?
हाल ही में मुंबई में भी ऐसे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसने ऑनलाइन ग्रोसरी की डिलीवरी लेने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि सामान एक लेकर आया कर्मचारी मुस्लिम था।