वैश्विक महामारी corona virus कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में पैर पसारने के बाद से ही इसे फैलाने को लेकर चीन पर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में एक American news channel अमेरिकी समाचार चैनल ने दावा किया है कि चीन में वुहान की लैब में novel corona virus नोवल कोरोना वायरस को बनाया गया था और इसके पीछे चीन का ‘ खास मकसद ‘ भी था।
जानते हैं क्या है यह दावा
दरअसल, अमेरिका के समाचार चैनल Fox News फॉक्स न्यूज ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि China चीन ने इस वायरस को वुहान की lab लैब में पैदा किया था। इसके पीछे उसका एक ‘विशेष उद्देश्य’ था। चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक चीन दुनिया को यह बताना चाहता था कि उसके scientist वैज्ञानिक किसी भी प्रकार से अमेरिका के वैज्ञानिकों से पीछे नहीं हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने कोरोना को बनाकर यह बताने की कोशिश की कि वह ऐसे lethal virus खतरनाक वायरस बना सकता है और सिर्फ इतना ही नहीं ऐसे वायरस से अमेरिका के मुकाबले कहीं ज्यादा अच्छी तरह से निबट भी सकता है। फॉक्स न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि कोरोना वायरस को बनाने का यह चीन का अब तक का सबसे महंगा और secret plan गोपनीय प्लान था।
सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि doctors डॉक्टरों के प्रयासों और इस वायरस के शुरूआत में ही लैब में रोकने से संबंधित documents दस्तावेजों के अध्ययन से कई और बातें पता चलती हैं। इसमें से एक प्रमुख बात यह है कि Wuhan वुहान के उस बाजार में चमगादड़ बिकते ही नहीं थे, जहां से कोरोना के फैलने की बात अब तक मानी जाती रही है।
चीन की शातिराना चाल
कोरोना वायरस के फैलने के बाद चीन ने एक और शातिराना चाल चली। उसने जानबूझकर पशु बाजार से वायरस फैलने की बात कही, ताकि लैब में वायरस बनाए जाने के आरोप दब जाएं। चीन यह भी चाहता था कि इसके जरिए वह America अमेरिका और Italy इटली को निशाना बनाए।
गौरतलब है कि अमेरिकी President Donald Trump राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ही कहा था कि वुहान की लैब से कोरोना वायरस दुर्घटनावश लोगों में फैला या जानबूझकर, इसका पता हम लगाकर ही रहेंगे। इसके अलावा अमेरिकी secretary of states Mike Pompio विदश मंत्री माइक पॉम्पियो पहले ही कह चुके हैं कि चीन को बताना होगा कि वायरस कैसे फैला?
WHO कह चुका है वायरस लैब में नहीं बना: चीन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आरोप के बाद गुरुवार को अपनी सफाई देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के spokesman Xao Lijian प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि अब तो World Health Organisation विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी कह चुका है कि कोरोना वायरस को वुहान की लैब में ही बनाया गया, इस बात के कोई सबूत नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में 20 लाख से ज्यादा लोग अब तक इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।