विशेष संवाददाता

11 मार्च से बैंक कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों की प्रस्तावित तीन दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को टाल दिया गया है। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज़ एसोसिएशन ने यहां एक बयान में इसकी जानकारी दी।

संगठन ने कहा कि मुंबई में शनिवार को भारतीय बैंक संगठन (आईबीए) के साथ हुई बैठक में सकारात्मक प्रगति होने की वजह से हड़ताल टालने का फैसला लिया गया है। बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों के संगठनों के समूह यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने इस हड़ताल का आह्वान किया था।

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज़ एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा कि संगठनों की आईबीए के साथ मुंबई में हुई बैठक में सप्ताह में पांच ही दिन बैंक खोलने तथा वेतन में 15 प्रतिशत वृद्धि जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। आईबीए विभिन्न संगठनों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर बातचीत के लिये राजी हो गया है।

वेतनवृद्धि को लेकर बैंक कर्मचारियों के संगठन 31 जनवरी और एक फरवरी को पहले ही दो दिवसीय हड़ताल कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here