सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक
विश्व बाजार को बहुत बड़ी राहत मिली है। बताने की जरूरत नही किअमेरिका और चीन के बीच दो साल से जारी ट्रेड वॉर समझौते के साथ खत्म हो गया है। इस खबर के बाद भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में रौनक देखने को मिली है। लेकिन भारतीय बाजार में ज्यादा कुछ नजर नहीं आया। भारतीय शेयर बाजार ने आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130 अंक तक मजबूत होकर 42 हजार के स्तर को पार कर लिया। लेकिन ज्यादा देर तक उपर टिक नहीं पाया.यह अब तक का उच्चतम स्तर है. वहीं निफ्टी तो 12अंक तक की बढ़त के साथ 12,355 अंक पर बंद हुआ।
भारतीय बाजार का अब तक का उच्चतम स्तर है इससे पहले 26 नवंबर 2019 को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 41 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया था.भारतीय बाजार मौके मौके पर अपना अंदाज दिखाता रहता है। इस समझौते पर राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के उपप्रधानमंत्री लियू हे ने हस्ताक्षर किए. इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहुत खुश थे।.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है। इस बजट में सरकार की ओर से आम लोगों की राहत को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बाजार के विशलेषकों का मानना है कि बाजार 42500 हजार अंक के आंकड़े को भी पार कर लेगा. वहीं निफ्टी 12800हजार अंक को पार कर सकता है।