अनिता चौधरी
राजनीतिक संपादक
अरविंद केेेरीीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए लिस्ट जारी कर दी है । “आप” ने दिल्ली की सभी 70 सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। फिलहाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ही सरकार है ।
साल 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होंगे और 11 को नतीज़े आएंगे ।
आम आदमी पार्टी सुप्रीमो सीएम अरविंद केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली सीट से ही चुनाव लड़ेंगे, जबकि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज सीट से उम्मीदवार होंगे।
आप के अन्य प्रमुख चेहरों में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल शाहदरा से चुनाव लड़े रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया गया है। वहीं, लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से खड़ी हुईं आतिशी मरलेनि को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है। वह लोकसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट गौतम गंभीर से हार गई थीं। लोकसभा में आप की तरफ से उम्मीदवार रहे राघव चड्ढा को राजेंद्र नगर से टिकट दिया गया है। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर उन्हें बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने हराया था।
केजरीवाल के करीबी सहयोगी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को शकूर बस्ती से और हाल ही में आप में शामिल हुए शोएब इकबाल को मटिया महल से टिकट दिया गया है। चुनाव में मुख्य नजर पुरानी दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर भी है जहां से प्रह्लाद सिंह सावने को उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि साल 2015 में यहां से अलका लांबा विधायक चुनी गई थीं जिन्होंने कुछ महीने पहले कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है ।
आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों के लिस्ट जारी करते हुए चुनावी बिगुल फूँक दिया है।
अब सभी को इंतज़ार बीजेपी और काँग्रेज़ की लिस्ट का है । दिल्ली में इस बार भी मुकाबला त्रिकोणात्मसक है । मगर इस चुनावी लड़ाई में चुनावी ज़मीन पर काँग्रेस दूर तक नज़र नहीं आ रही है । आमने सामने आम आदमी पार्टी और बीजेपी नज़र आ रही है । अब देखना ये होगा कि दिल्ली की इस राजनीतिक जंग में बीजेपी चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ेगी या अपने राष्ट्रीय मुद्दों और वादों के अनुसार खरी उतरी बीजेपी दिल्ली चुनाव में भी उन्हें ही भुनाने की कोशिश करेगी ।