ईरान से एक और बड़ी खबर । ईरान में तेहरान एयरपोर्ट के पास एक प्लेन क्रैश हो गया है। इस प्लेन में 180 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। अभी तक मिली रही जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह तकनीकी खामी बताई जा रही है। क्या इस विमान हादसे का ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव से कोई संबंध है, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस दुर्घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, यह अभी पता नहीं चल सका है।

सोवियत संघ के विघटन बाद से यूक्रेन अमेरिकी सहयोगी माना जाता है । जिसको लेकर रूस और अमेरिका के बीच भी तनातनी होती रहती है ।

यूक्रेनी विमान ने इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना का कारण तकनीकी खामी हो सकती है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रवक्ता रजा जाफरजादेह ने बताया कि यह विमान तेहरान के दक्षिण पश्चिमी इलाके में दुर्घटना का शिकार हुआ है। जांचदल और बचाव कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 

अमेरिका ने ईरान और इराक के ऊपर से हवाई सेवाएं प्रतिबंधित की

ताजा हमले के बाद अमेरिका ने तत्काल प्रभाव से ईरान और इराक के ऊपर से किसी भी अमेरिकी फ्लाइट के गुजरने पर पाबंदी लगा दी है। अमेरिका को आशंका है कि ईरान समर्थित विद्रोही संगठन अमेरिकी हवाई जहाजों को निशाना बना सकते हैं। कुछ दिनों पहले भी अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि विद्रोहियों के पास विमान को मार गिराने वाली मिसाइलें हैं।  
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here