भारत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कामयाबी मिल रही है। बड़े देशों के मुकाबले 80 प्रतिशत रोगी भारत में कोरोना से ठीक हो रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज देश की हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि हमें अब थोड़ी सफलता मिल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,007 नये मामले सामने आये और 23 लोगों की मौत हुई है। पिछले दो दिनों से मौत के आंकड़ों में कमी आयी है। हालांकि covid 19 india. org के मुताबिक भारत में 33 लोगों की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री ( health ministry) के मुताबिक, पीड़ितों की संख्या 13835 है जबकि 23 की मौत हुई।

लव अग्रवाल ने कहा कि हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है, कोशिश की जा रही है कि इसकी वैक्सीन ( vaccine) जल्द से जल्द तैयार हो। हमारे लिए एक भी मौत चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है।

कोरोना के केसों के ग्रोथ फैक्टर ( growth factor) में 40 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले दोगुने होने की दर पिछले 7 दिनों में कम हुई है। इस बीमारी से 13.06 फीसदी लोग रिकवर हुए हैं।

राज्यों को दे रहे हैं 5 लाख रैपिड किट

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि केंद्र की तरफ से राज्यों को पांच लाख रैपिट टेस्ट किट ( rapid test kit ) दी जा रही है। इस किट से महज 30 मिनट में रिपोर्ट आ जाएगी। मई तक हम दस लाख रैपिड टेस्ट किट बनाने की आशा रखते हैं।

इस खतरनाक बीमारी से 1749 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 194 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 3699 हो गई है। दिल्ली में 1640, एमपी में 1337 संक्रमित हैं जबकि 65 की जान गई है। राजस्थान में 1169 और यूपी में 823 संक्रमित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here