मुंबई (एजेंसी)। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 2768 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 2041398 पर पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में इस महामारी से 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 51280 हो गई है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को 1739 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके साथ ही राज्य में अब तक 1953926 लोग ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में अभी 34934 मरीज उपचाराधीन हैं।
इस बीच, मुंबई शहर में शनिवार को संक्रमण के 414 नए मामले सामने आए जबकि चार और मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 311433 पर पहुंच गई जबकि मृतक संख्या 11388 हो गई।
वहीं, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 158 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई वहीं पांच और मरीज अपनी जान गंवा बैठे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
मराठवाड़ा क्षेत्र के जिला मुख्यालयों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से लातूर सर्वाधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए और दो मरीज की जान गई। इसके अलावा औरंगाबाद में 40, बीड में 33 और नांदेड़ में 12 नए मामले दर्ज किये गए तथा एक-एक मरीज अपनी जान गंवा बैठे।