सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक
कल निफ़्टी अपने उच्चतम स्तर पर था जिस तरह अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार चल रहा है उसके चलते भारतीय मार्केट आशाओं से भरा हुआ लग रहा है। क्योंकि जिस तरह दिसंम्बर माह में जीएसटी का कलेक्शन हुआ उससे भारतीय बाजार गर्मा गया है। कल निफ्टी लगभग 100 अंक उछला और बीएससी 320 अंक ऊपर चढ कर बंद हुआ। स्टॉक मार्केट में कल जो कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, कमर्शियल वाहन , सीमेंट से संबंधित कंपनियों का काफी असर रहा जैसा कि वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमन ने मंगलवार को कहा था कि हम 102 ट्रिलियन रुपए हम आगे 5 साल में इकोनॉमिक्स और सोशल डेवलपमेंट के लिए खर्चा करेंगे। जैसे कि देखा गया कि 2019 मिडकैप कंपनियों के लिए बहुत अच्छा साल नहीं रहा । जबकि लार्जकैप कंपनियां डाउन होकर भी बाजार में अच्छी पकड़ बनाए हुए है । लेकिन बहुत बड़ी कंपनी में छोटे निवेशकों का प्रवेश बहुत ज्यादा नहीं हो सकाऔर इस साल अगर छोटी कंपनियां बाज़ार में अपना स्थान बनाने में सफल रहीं तो छोटे निवेशकों के लिए वरदान साबित होगा।
,शेयर मार्केट मैं जो भी पैसा निवेश किया जाए उसको अच्छी तरह से समझने के बाद किसी अच्छे सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें।