नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है और विरोध करने वाले किसान चक्का जाम का प्लान बना रहे हैं। इस बीच कानूनों के समर्थन में करीब 20 हजार किसान आ गए हैं और आज (रविवार) गाजियाबाद में प्रदर्शन करेंगे। सिंघु बॉर्डर किसान नेताओं की सुबह 11 बजे मीटिंग होगी।
एक तरफ सिंघु बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब सड़कों पर चक्का जाम करने की योजना बना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कानूनों के समर्थन में करीब 20 हजार किसान गाजियाबाद बॉर्डर पर आज प्रदर्शन करने जा रहे हैं। हजारों की संख्या में आ रहे ये किसान मेरठ से सुबह करीब 10 बजे रामलीला मैदान गाजियाबाद के लिए निकलेंगे.