यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे नई दिल्‍ली -चेन्नई तथा हजरत निजामुद्दीन व कन्‍याकुमारी के बीच 24 नवंबर मंगलवार से दो जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करेगी। उत्तर रेलवे ने बताया कि नई दिल्‍ली- चेन्नई-नई दिल्‍ली दैनिक स्‍पेशल होगी जबकि कन्‍याकुमारी –हजरत निजामुद्दीन- कन्‍याकुमारी सप्‍ताह में दो दिन चलेगी। 

रेलगाड़ी संख्या 02621 चेन्नई-नई दिल्‍ली 24 नवंबर से चेन्नई से रात्रि 10 बजे प्रस्‍थान कर यात्रा के तीसरे दिन सुबह 7.40 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी। वापसी में रेलगाड़ी संख्या 02622 नई दिल्‍ली–चेन्नई 26 नवंबर से नई दिल्‍ली से रात्रि 9.05 बजे प्रस्‍थान कर यात्रा के तीसरे दिन सुबह 6.15 बजे चेन्नई पहुंचेगी। यह दैनिक स्‍पेशल रेलगाड़ी रास्ते में विजयवाड़ा, वारागंल, बल्‍लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, ग्‍वालियर, आगरा छावनी रुकते हुए हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी

कन्याकुमारी –हजरत निजामुद्दीन- कन्याकुमारी सप्ताह में दो दिन विशेष रेलगाड़ी 

रेलगाड़ी संख्या 06011 कन्‍याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन विशेष रेलगाड़ी 25 नवंबर से प्रत्‍येक बुधवार और शुक्रवार को कन्‍याकुमारी से शाम 07.05 बजे प्रस्‍थान करके यात्रा के तीसरे दिन सांय 6.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 06012 हजरत निजामुद्दीन – कन्‍याकुमारी विशेष रेलगाड़ी 28 नवंबर से प्रत्‍येक शनिवार और सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 05.20 बजे प्रस्‍थान करके यात्रा के तीसरे दिन सुबह 4.45 बजे कन्‍याकुमारी पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी नगरकोइल, त्रिनेलवेली, कोविलपटृटी, सतूर, विरूद्धनगर, मदुरई, दिनदुगल, तिरूचचिरापटृटी, वृद्धाचलम, विल्‍लुपुरम, चेंगलपटृटू, तमबरम, चेन्‍नैई एग्‍मोर, विजयवाड़ा, बल्‍लारशाह, नागपुर, बेतुल, इटारसी, भोपाल, झांसी, तथा आगरा छावनी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here