विकास यादव (विशेष संवाददाता)

मिर्जामुराद पुलिस ने शुक्रवार को के0आई0टी0 NH-2 के पास से एक ट्रक से 35 लाख की अवैध शराब बरामद की। इस दौरान दो शराब तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तस्कर हिमाचल प्रदेश से शराब की खेप लाकर बेचने की फिराक में थे।

वाराणसी में एसएसपी आंनद कुलकर्णी के निर्देशन में इन दिनों जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को मिर्जामुराद प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह ने हमराहियों के साथ के0आई0टी0 NH-2 के पास वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक आता दिखा। पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली, तो 35 लाख मूल्य की 340 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से हिमाचल प्रदेश के निवासी अली मोहम्मद व अक्षर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से शराब की तस्करी में लिप्त हैं। ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब की खेप हिमाचल प्रदेश से लाकर बेचते हैं। इसके बदले उन्हें अच्छी-खासी कीमत मिलती हैं।

शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मिर्जामुराद थाने के प्र0 नि0 वैभव सिंह, उ0नि0 ब्रजेश सिंह,उ0नि0 रमेश यादव,का0 सूरजकन्नौजिया, का0 मानवेन्द्रतिवारी, का0 राधेश्याम, का0 प्रदीप कुमार रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here