मुंबई। फोर्ब्स की ‘द रियल टाईम बिलियनेयर्स लिस्ट’ के अनुसार रिलायंस उद्योग के चेयरमैन मुकेश अंबानी विश्व के 9वें सबसे धनी व्यक्ति हैं। इस साल की शुरुआत में जारी फोर्ब्स के 2019 के सबसे धनी लोगों की सूची में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश 13वें स्थान पर थे। उनकी प्रगति का श्रेय आरआईएल को दिया जा सकता है, जो 10 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजी को पार कर गुरुवार को ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

फोर्ब्स ‘द रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट’ के अनुसार, आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबनी का ‘रियल टाइम नेट वर्थ’ गुरुवार को 6080 करोड़ डॉलर था। सूची में सबसे ऊपर अमेजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस हैं, जिनकी गुरुवार को ‘रियल टाइम नेट वर्थ’ 11300 करोड़ डॉलर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here