सेना ने गुरुवार को गलती से भारतीय क्षेत्र में पहुंचे एक व्यक्ति को POK में वापस भेज दिया। सेना के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गुलाम कादिर नाम का एक व्यक्ति, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गांव घियाल का निवासी है, 11 अप्रैल यानी रविवार को कश्मीर से भारत के पार चला गया था। वहीं सेना ने कहा गुलाम कादिर को 15 अप्रैल की सुबह 11.55 को पाकिस्तान के अधिकारियों को मानवीय आधार पर सौंप दिया गया।
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कोई पाकिस्तानी गलती से सीम पार कर भारत की सरजमीं पर पहुंच गया हो। इससे पहले भी दिसंबर 2020 में दो नाबालिग लड़कियां सीमा पार कर भारत के क्षेत्र में पहुंच गई थी। अनजाने में नियंत्रण रेखा (LOC) पार कर भारत की सीमा में आईं इन दो नाबालिग लड़कियों को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में क्रॉसिंग प्वाइंट के माध्यम से पाकिस्तान भेज दिया गया।
सही सलामत वापस भेज दिया गया अपने देश
इन नाबालिग बच्चियों का नाम लाईबा जबैर और सना जबैर था। लाईबा 17 साल की थी जबकि सना केवल 13 साल की थी। मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों को पुंछ जिले के चाकन दा बाग क्रॉसिंग प्वाइंट पर पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया गया। वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने कहा कि सीमा पर तैनात सैनिकों ने छह दिसंबर को दोनों लड़कियों को पकड़ा था और इस दौरान जवानों ने लड़कियों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचने दिया और उन्हें सही सलामत वापस भेज दिया गया है।