नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने तीन विदेशी फंडों के अकाउंट पर रोक लगा दी है। इन फंडों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 43,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस खबर की वजह से अडानी ग्रुप के शेयर आज धड़ाम हो गए।

NSDL ने Albula इनवेस्टमेंट फंड, Cresta फंड और APMS इनवेस्टमेंट फंड के अकाउंट फ्रीज किए हैं। डिपॉजिटरी की वेबसाइट के अनुसार ये अकाउंट 31 मई को या उससे पहले ही फ्रीज किए गए हैं।

वहीं अब मीडिया में आ रही ऐसी खबरों पर अडानी समूह ने स्पष्टीकरण जारी किया है। कंपनी के सचिव कमलेश भगिया ने कहा, “हमें यह कहते हुए खेद है कि ये रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी हैं और जानबूझकर निवेशकों को गुमराह करने के लिए बनाई गई हैं।”

अल्पसंख्यक निवेशकों पर लेख की गंभीरता को देखते हुए और इसके परिणाम प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए कंपनी ने कहा कि उसने उपरोक्त निधियों के डीमैट खाते की स्थिति के संबंध में रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट से अनुरोध किया है और 14 जून, 2021 को अपने ई-मेल के माध्यम से उनकी लिखित पुष्टि की है, जिस डीमैट खाते में उक्त निधियों के पास कंपनी के शेयर हैं, उसे फ्रीज नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here