श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ के करकमलों द्वारा नयति हैल्थकेयर द्वारा संचालित आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया जाएगा। इस आरोग्य मंदिर के शुरू होने के बाद वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं तथा आमजन को आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक उपचार मिल पायेगा।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सीईओ विशाल सिंह ने कहा कि इस आरोग्य मंदिर में डॉक्टरों, नर्सों, टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ की 25 सदस्यों वाली टीम मौजूद रहेगी, सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक चलने वाले इस आरोग्य मंदिर में ओपीडी द्वारा बुखार, सिरदर्द या स्वास्थ्य संबंधी अन्य किसी परेशानी के लिये इलाज प्रदान किया जाएगा। गंभीर मरीजों को यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल या बीएचयू रैफर कर दिया जाएगा।

कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास प्रशासन, जिला प्रशासन, नयति हैल्थकेयर की चेयरपर्सन नीरा राडिया, डॉक्टरों तथा मैनेजमेंट की टीम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here