भाजपा का माइंड गेम! सांसद ककाड़े का दावा
महाराष्ट्र की अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी पर बीजेपी और शिवसेना में तकरार जारी है। बीजेपी ने इसी बीच माइंड गेम खेल दिया है। मंगलवार (29 अक्टूबर) को पार्टी सांसद संजय ककाड़े ने दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित करीब 45 विधायक बीजेपी के साथ हाथ मिला कर सरकार बनाने के इच्छुक हैं। राज्यसभा सदस्य ने एक टीवी चैनल को बताया, “शिवसेना के 56 में से 45 विधायकों ने भाजपा के साथ हाथ मिला कर सरकार बनाने की अपनी इच्छा जाहिर की है। वे हमें फोन कर कह रहे हैं कि उन्हें सरकार में शामिल कर लें।”
ककाड़े ने यह भी कहा कि शिवसेना के विधायक कह रहे हैं कि चाहे जो भी किया जाए, ‘‘लेकिन हम बीजेपी के साथ सरकार का हिस्सा बनना चाहते हैं।’’ संपर्क करने पर ककाड़े ने बताया कि 45 विधायकों की राय है कि सरकार बनाने के लिए भाजपा और शिवसेना को हाथ मिला लेना चाहिए।
इसी बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा है कि बीजेपी चीफ ने शिवसेना को मुख्यमंत्री पद के लिए किसी फैसले पर हामी नहीं भरी है। फिलहाल किसी फार्मूले पर निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि सूबे में सरकार का नेतृत्व बीजेपी ही करेगी।
बकौल सीएम, “बीजेपी ही पांच साल तक इस गठबंधन वाली स्थिर सकार का नेतृत्व करेगी। शिवसेना ने अभी तक किसी प्रकार की मांग नहीं रखी है। अगर वे मांग रखेंगे, तो मेरिट के आधार पर उस पर निर्णय लिया जाएगा।”
सीएम पद पर महाराष्ट्र में 50-50 के फार्मूले पर उन्होंने बताया कि आम चुनाव के दौरान शिवसेना ने ढाई ढाई साल के लिए अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री वाला प्रस्ताव रखा था, पर उस पर मेरे सामने कोई फैसला नहीं हुआ। अगर अमित शाह जी और उद्धव जी के बीच कोई बात हुई होगी, तो वे ही उस पर फैसला कर पाएंगे।
बता दें कि कि महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं और राज्य की अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर दोनों के बीच सियासी खींचतान चल रही है। 21 अक्टूबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के विधायकों की संख्या 2014 की तुलना में घट गई जिसके बाद शिवसेना सत्ता में बराबर की भागीदारी पर जोर दे रही है।
शिवसेना ने राज्य में अगली गठबंधन सरकार बनाने का दावा करने के बारे में बातचीत करने से पहले भाजपा से ‘‘सत्ता में बराबर की भागीदारी के फार्मूले ’’ के कार्यान्वयन का लिखित आश्वासन मांगा है शरद पवार नीत राकांपा ने 54 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस के हिस्से 44 सीटें आई हैं।