राज्य सूचना आयोग उ0प्र0 का फर्जी सदस्य बनकर लोगों पर रौब झाड़ने वाले को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर यह पता लगाने में लगी है कि उसने धौंस जमाकर किन-किन लोगों से वसूली की है। पकड़ा गया युवक पिछले 5 महिनो से फर्जी राजस्व सूचना आयोग का सदस्य बनकर कई विभागों में दबाव बनाकर काम करवाया है। यही नहीं उसने अपने साथ एक गनर भी रखा हुआ था।
क्षेत्राधिकारी कैण्ट डॉ. अनिल ने बताया कि शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक शिवपुर इन्द्रभूषण सिंह यादव अपने हमराह पुलिस बल के साथ शिवपुर चुंगी के पास खड़े थे इसी दौरान उ0नि0 नरेन्द्र कुमार कनौजिया के मो0न0 8534992420 पर मो0न0 9415985554 से फोन आया मो0न0 9415985554 के धारक ने अपने आप को अभिषेक मिश्र सदस्य राज्य सूचना आयोग उ0प्र0 बताया जिसने चोरी के मामले में दबाव बनाने के लिए काल किया था, जिसकी सत्यता की जांच हेतु मो0न0 9415985554 के धारक को पुरानी चुंगी बुलाया गया। युवक के आने पर उससे बात करने के उपरान्त संदेह होने पर पुलिस द्वारा पहचान पत्र मांगा गया तो युवक कोई भी पहचान पत्र नहीं दिखा पाया। पुलिस ने जब युवक से कडाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैने पिछले 5 महिनो से फर्जी राजस्व सूचना आयोग का सदस्य बनकर कई विभागो में दबाव बनाकर काम करवाया है। युवक ने अपना नाम अभिषेक मिश्रा पुत्र रमेश चन्द्र मिश्रा निवासी न्यू कालोनी सोयेपुर बेलवा बाबा के बगल में थाना कैण्ट वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष बताया जिसकी जमा तलाशी ली गयी तो उसके पास से रु0 100 के थाइलैण्ड के 02 नोट व एक अदद सैमसंग मोबाइल बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
राज्य सूचना आयोग के फर्जी सदस्य को गिरफ्तार करने वाली टीम में शिवपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक इन्द्रभूषण सिंह यादव, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार कनौजिया, का0 अमित कुमार, का0 आनन्द कुमार रहे।