IND vs RSA, 3rd T20I, South Africa tour of India, 2019: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर भारत सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कोशिश भारत को हराकर सीरीज बराबरी करने पर होगी। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था, ऐसे में तीसरे मैच के दौरान भी फैंस के दिल में मौसम को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे होंगे। वेदर रिपोर्ट की मानें तो बेंगलुरु में रविवार शाम को बारिश की आशंका जताई जा रही है। रविवार को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और साथ ही बारिश होने के भी आसार है। बारिश के कारण खेल छोटा किया जा सकता है, वहीं रद्द होने पर भारतीय टीम के नाम यह सीरीज हो जाएगी। मैच शाम 7 बजे से होना है और इस समय बारिश आने की 40 प्रतिशत संभावनाएं हैं।

दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी को लगता है कि टी20 बल्लेबाजों का प्रारूप है जिसमें उनके जैसे गेंदबाज मैदान में आये दर्शकों का मजा किरकिरा ही करते हैं। अफ्रीकी टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रृंखला बराबर करने की कोशिश में जुटी है, जहां वह स्थानीय आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिये खेलते थे। शम्सी दक्षिण अफ्रीका के लिये 17 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

शम्सी ने मैच से पहले कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इससे बल्लेबाजों पर और दबाव आता है कि वे मैदान में जाकर वही करें जिसे लोग देखना चाहते हैं। इसलिये बतौर गेंदबाज हम सिर्फ दर्शकों का मजा किरकिरा करने के लिये ही हैं और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिये भी कि हम अपनी योजना का कार्यान्वयन अच्छी तरह कर सकें। ’’

जनसत्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here