विशेष संवाददाता
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के चार करोड़ 4 लाख रुपये लेकर भागने के मामले में दो भगोडो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम धर्मेश और अजय है। ये दोनों कैश कलेक्शन एजेंसी कैश लॉजिक के कर्मचारी है।
यह घटना 11 नवंबर की हैं जब धर्मेश और अजय नोएडा सेक्टर 11 से एचडीएफसी बैंक का कैश लेकर पांडव नगर ब्रांच में जमा करने के लिए पहुंचे थे। धर्मेश ने कैश वैन के ड्राइवर और गार्ड को भेज दिया। इसके बाद रकम को जमा करने से पहले दोनों फरार हो गए। इस मामले पांडव नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से तीन करोड़ 60 लाख बरामद हुआ है। पूछताछ में एक आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो पिछले डेढ़ महीने से प्लानिंग कर रहा था। बैंक की मोटी रकम लेकर उक्त दोनो 4 करोड़ 4 लाख लेकर फरार हो गये।
मजे की बात तो यह कि 23 दिन भीतर भगोडो ने 23 लाख फूंक दिए।