अयोध्या मसले में फैसला आने के पहले अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृज भूषण ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रासुका लगाया जाएगा। अफवाह फैलने वालों पर नजर रखने के लिए राज्य से लेकर जिले स्तर पर पुलिस की सोशल मीडिया सेल एक्टिव है।

उन्होंने कहा कि मोबाइल व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक पर यदि किसी तरह का भड़काऊ, आपत्तिजनक टिप्पणी मिल रही है तो उसे न तो लाइक करें और न शेयर। तत्काल डिलिट कर दें या फिर इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दें। साथ ही उसकी पुष्टि भी कर लें। अयोध्या मसले पर चाहे जो निर्णय आए, समाज के हर वर्ग के लोगों को उसका सम्मान करना होगा।

कोतवाली सीओ बृजनन्दन राय ने संवेदनशील क्षेत्रों में किया रूट मार्च

वहीं कोतवाली सीओ बृजनन्दन राय ने मंगलवार को कोतवाली व आदमपुरा थाने के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया। रूट मार्च में शामिल आदमपुरा थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर महेश पांडेय, सब इंस्पेक्टर सदानन्द राय, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्र, सब इंस्पेक्टर आशिक अली ने अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले को लेकर क्षेत्रीय सम्मानित लोगों से बात कर सौहार्दपूर्ण माहौल का जहां सहयोग मांगा तो वहीं अफवाहों से बचने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here