राहुल गोयल
शाहजहांपुर। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर रेप व यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में हुई है। एसआईटी की टीम ने पीड़ित छात्रा को बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसके घर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मामले में पीड़िता के तीन दोस्तों को एसआईटी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
SIT ने पीड़ित छात्रा को किया गिरफ्तार
25 सितंबर को एसआईटी की टीम ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे छात्रा को उसके घर से गिरफ्तार किया है। इस बात की पुष्टि छात्रा के पिता ने की है। एसआईटी की टीम छात्रा को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से मेडिकल के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को पीड़ित छात्रा ने एडीजे प्रथम न्यायालय में एसआईटी द्वारा की गई अब तक की जांच रिपोर्ट तलब करने और अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद अगली तारीख 26 सितंबर तय की थी।
छात्रा की भूमिका भी संदिग्ध
20 सितंबर को आईजी नवीन अरोरा मीडिया से वार्ता करते हुए बताया था कि चिन्मयानंद के अश्लील वीडियो के एवज में पांच करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने पीड़ित छात्रा के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया था। एसआईटी ने बताया था कि मिस. ‘ए’ और उनके तीन साथी दिल्ली और राजस्थान एक साथ घुम रहे थे, जिनकी लोकेशन की सीडीआर भी निकाली जा रही है। वहीं, इनके द्वारा स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपए मांगने की बात भी स्वीकारी की गई थी। इसमें मिस. ‘ए’ की भूमिका भी संलिप्तता सामने आई है, इस मामले अभी जांच जारी है।
दो दोस्तों को लिया था रिमांड पर
एसआईटी ने मंगलवार को पीड़िता के दोस्त विक्रम और सचिन को रिमांड पर लिया था। दोस्तों के रिमांड पर लिए जाने के बाद पीड़िता की गिरफ्तारी की आशंका बढ़ गई थी। जिसके बाद छात्रा ने भी अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई, लेकिन कोर्ट ने 26 सितंबर से पहले सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।
SIT मुझे फंसाने की कर रही तैयारी
इससे पहले पीड़िता ने कहा था कि एसआईटी अब उसे पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मामले में फंसाने की तैयारी कर रही है। पीड़िता का कहना है कि 5 करोड़ की रंगदारी उसके दोस्तों ने मांगी है। इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी, वह निर्दोष है।