हरियाणा में सरकार गठन की जोड़-तोड़

अनिता चौधरी
राजनीतिक संपादक

नई दिल्ली। हरियाणा के बदनाम निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा के भाजपा को अन्य निर्दलीयों को साथ लेकर समर्थन देने की खबर से आहत वरिष्ठ नेत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने भाजपा को इस तरह से सरकार बनाने से बचने की सलाह दी है।

उमा जी ने इस मसले पर मार्मिक बयान मे कहा, “जब तक मोदी जी की लहर नहीं आई थी, हम हरियाणा में दो विधानसभा सीटें जीतने पर भी खुश हो जाते थे। इसलिए हरियाणा में 2014 के चुनाव में सरकार बना लेना और दूसरे चुनाव में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आना असाधारण उपलब्धि है। यह सब मोदी जी की तपस्या का सुफल है। मैं अभी अपने गंगा प्रवास पर हिमालय में गंगा के किनारे हूँ। यहाँ टीवी नहीं है, मैं मोबाइल पर सारी ख़बरें ले रही हूँ, मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं। यह एक अच्छी ख़बर है। मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है। अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसके कथित यौन शोषण की वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या ( दोनो ने पंखे से लटक कर जान दी थी ) कर ली थी। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है ।गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं। मैं अमित शाह से अनुरोध करूँगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है। हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे भाजपा के कार्यकर्ता साफ़-सुथरी ज़िंदगी जीते हैं, हमारे साथ भी वैसे ही लोग हों।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here