कहते हैं खुद की जिंदगी में खुशी चाहते हैँ, तो पहले खुशियां बांटिए! यूपी के वाराणसी में यही उदाहरण देखने को मिला। वाराणसी के मंडुआडीह थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित सिंह ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत गरीब बच्चों को नवरात्रि मेला घुमाया। बच्चों को मनपसंद की चीजें खाने का मौका दिया। मेला घूमकर आए बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी।
शिव की नगरी काशी में इन दिनों नवरात्रि की धूम मची हुई है। शहर के कई इलाकों में आकर्षक बने पंडालों में मां की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही मेला लगा हुआ है। यही आसपास रहने वाले गरीब बच्चे दूर से ही मेला देखकर खुश हो लेते थे।
आखिरकार वाराणसी के मंडुआडीह थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित सिंह ने इन बच्चों को मेला घुमाने का इंतजाम किया। अमित ने पुलिस की जीप में बच्चों को लेकर मेला पहुंचे। ये वो बच्चे थे, जो बहुत ही गरीब परिवार से आते थे। सब इंस्पेक्टर अमित ने बच्चों को मेला घूमाने के बाद खिलौने दिलाए, चाट-पकौड़ी खिलाई फिर बच्चों को घर पहुंचाया।
पुलिस के इस बदले हुए रूप की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। नवरात्रि मेला घूमने के दौरान बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे थे। पुलिस की छवि आज भी गरिमा युक्त भले ही न हो। लेकिन इस जमात में कुछ मानवीय चेहरे भी हैं। काश बिरादरी अमित से सीख ले !