अनिता चौधरी
राजनीतिक संपादक
हौदरबाद के रेप और हत्या के जघन्य अपराध को गुरुवार की रात इंसाफ मिल गया है । हैदराबाद की पशु चिकित्सक डॉक्टर दिशा (बदला हुआ नाम) सामूहिक बलात्कार और फिर जला कर हत्या करने के चारो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं । पुलिस के मुताबिक चारो आरोपियों को इस जघन्य अपराध मामले मे रिक्रिएशन के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया था । जहां इन्होंने भागने की कोशिश की । हालांकि पुलिस ने इन्हें पहले रोकने की भरसक कोशिश लेकिन ये चारो आरोपी अंधेरे का फायदा इतने के फिराक में थे ऐसे में मजबूरन पुलिस को गोली चलानी पड़ी । इसमे चारो आरोपी ढेर हो गए ।
बता दें कि 28 नवम्बर की देर रात को इन आरोपियों ने NH44 पर डॉक्टर दिशा के साथ दिल दहला देने वाले आरोप को अंजाम दिया था । पहले डॉक्टर दिशा के साथ सामूहिक बलात्कार किया फिर उन्हें जला कर मार दिया । अपराध की इस निर्ममता से पूरा देश कांप उठा था । पूरे देश से इंसाफ की मांग उठ रही थी । गैंगरेप-मर्डर की वारदात में पुलिस ने चारों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था।कोर्ट से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शादनगर कोर्ट ने बुधवार को चारों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड दी थी। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही थी । गुरुवार रात पुलिस टीम आरोपियों को लेकर क्राइम सीन पर ले गई। यहां पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने की कोशिश की गई। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला किया भागने लगे, इसके बाद हुए एनकाउंटर में चारों आरोपी मारे गए।
शुक्रवार सुबह जब पूरा देश सो कर उठ ही रहा था, तभी खबर आई कि पुलिस के साथ हुए एक एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर हो गए हैं. बता दें कि पुलिस-आरोपियों के बीच ये मुठभेड़ उसी जगह हुई जहां पर इन दरिंदों ने दिशा (बदला हुआ नाम) रेप किया था।
आइए जानते हैं गुरुवार की देर रात पुलिस और इन आरोपियों के बीच ऐसा क्या हुआ, जो इनका एनकाउंटर हो गया।
दरअसल हैदराबाद पुलिस को दिशा (बदला हुआ नाम) के आरोपियों की 7 दिन की कस्टडी मिली थी। पुलिस इन सात दिनों में पूछताछ कर रही थी और इसी दौरान सीन को रिक्रिएट करने के लिए आरोपियों को उसी स्थान पर ले गई थी, जहां उन्होंने दिशा के साथ रेप किया था और उसे जिंदा जला दिया था। पुलिस का दावा है कि सीन रिक्रिएशन के दौरान ही आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया और वहां से भागने की कोशिश । पुलिस और आरोपियों के बीच उसी दौरान मुठभेड़ हुई और हैदराबाद पुलिस के हाथों एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर हो गए। ये एनकाउंटर हैदराबाद के एनएच 44 पर ठीक उसी जगह हुआ है जहां दिशा को जलाया गया था ।
आपको बता दें कि हैदराबाद में 27 नवंबर को स्कूटी से जा रही महिला डॉक्टर के साथ चार आरोपियों ने रेप किया था और उसके बाद उसे जिंदा जला दिया था। जिसके बाद से ही पूरा देश चौंक गया था. देश के कई हिस्सों में इस मामले के खिलाफ प्रदर्शन हुआ, सड़कों पर प्रदर्शन हुआ और संसद तक बवाल हो गया।
देश में हर कोई मांग कर रहा था कि दिशा के आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए और शुक्रवार सुबह इस एनकाउंटर की खबर आ गई।