कोरोना अब दूसरे रंग दिखाने लगा है। कल ही अमेरिका में एक tigress बाघिन के कोरोना संक्रमित corona positive पाए जाने के बाद अब भारत सहित पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ गई है। देश के सभी चिड़ियाघरों Zoo में हाई अलर्ट High alert जारी कर दिया गया है। सेंट्रल जू अथॉरिटी ने कहा है कि देशभर के सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने की दरकार है। सीसीटीवी के जरिए सभी जानवरों की 24 घंटे निगरानी का आदेश दिया गया है।

जानवरों में किसी लक्षण या असामान्य व्यवहार दिखने पर ऐहतियाती कदम उठाने और जांच कराने को कहा गया है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में सेंट्रल जू अथॉरिटी central Zoo autharity के सचिव एसपी यादव ने कहा है कि जानवरों की सावधानीपूर्वक निगरानी की जरुरत है और यदि किसी जानवर में लक्षण दिखते हैं तो इसकी जांच करानी है। संभावित संक्रमित जानवरों के

कोरोना वायरस जांच के लिए नमूने Animal health institute एनिमल हेल्थ इंस्टिट्यूट में भेजने को कहा गया है। चिड़ियाघरो में कोरोना संदिग्ध जानवरों को क्वारंटाइन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। तीन प्रयोगशालाओं में जानवरों की कोरोना टेस्टिंग के इंतजाम किए गए हैं।

अमेरिका के न्यूयॉर्क के ब्रोन्क्स चिड़ियाघर में एक बाघिन कोरोना से संक्रमित पाई गई। चार वर्षीय नादिया नामक बाघिन को हल्का जुखाम था, जिसके बाद उसका कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया। चिड़ियाघर ने कहा कि यहां के किसी कर्मचारी से यह वायरस इस बाघिन में आया है। चिड़ियाघर ने बयान जारी कर बताया कि बाघिन की बहन अजुल, दो बाघ और अफ्रीका के तीन शेरों में भी इस तरह के लक्षण दिखे हैं और उनकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा, हमें नहीं पता कि यह वायरस कैसे जानवर के अंदर पनपा, लेकिन हम हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। कोरोना वायरस अभी मानव से मानव में ही ट्रांसफर हो रहा है, यदि जानवर भी इससे संक्रमित होने लगे तो कोरोना की चुनौती कई गुना बढ़ जाएगी। पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए बड़ा संकट उत्पन्न हो जाएगा। आप कल्पना कर सकते हैं कि इंसानों को नियंत्रित करना और कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ना इतना मुश्किल है तो जानवरों को सुरक्षित करना कितना मुश्किल होगा।

कोरोना वायरस अभी नया है और इसको लेकर बहुत कुछ साफ नहीं है। ऐसे में अमेरिका में जानवरों की देखभाल करने वाली संस्था यूएसडीए ने लोगों को सलाह दी है कि यदि कोई कोरोना संक्रमित है तो उसे जानवरों से दूरी रखनी चाहिए, पालतू जानवरों से भी दूरी बनाएं, जब तक इस वायरस को लेकर और चीजें स्पष्ट न हो जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here