प्रवासी श्रमिकों के लिए जुटाई गईं 1000 बसों का मामला अब गंभीर होता जा रहा है। योगी सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए लखनऊ के हजरतगंज थाने में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ धोखाधड़ी जैसी संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी गयी है।
एक तरफ आगरा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने टांगकर गिरफ्तार कर लिया तो वहीं उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस एफआईआर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह भी नामजद किये गये हैं।
इसके बाद माना जा रहा है कि यूपी की योगी सरकार प्रियंका गांधी समर्थकों के खिलाफ सख्त एक्शन के मूड में है। इन पर बसों की सूची में जालसाजी और धोखाधड़ी कर टैंपू व मोटरसाइकिल के नंबर अंकित कर गुमराह करने के आऱोप हैं। बसों की लिस्ट में ऑटो, एंबुलेंस, बाइक के नंबर मिले थे। कुछ बसों के नंबर की पुष्टि ही नहीं हो पाई थी। कुछ बसों के नंबर चोरी के वाहन होने की आशंका जतायी गयी है।
मुकदमे का विवरण:
मु0अ0सं0 145/20, धारा 420/467/468 भा0द0वि0 थाना हज़रतगंज लखनऊ
वादी आरपी दिवेदी, RTO लखनऊ
प्रतिवादी-
संदीप सिंह, निजी सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
अजय कुमार लल्लू, अध्यक्ष उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी व अन्य