मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए लघु सिंचाई खण्ड-अलीगढ़  के अधिशासी अभियंता को निलम्बित करते हुए फर्रुखाबाद के तीन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती में गंभीर अनियमितता/कदाचार के दोषी तत्कालीन उपजिलाधिकारी (वर्तमान में उपजिलाधिकारी, उन्नाव), प्रयागराज की दो वेतनवृद्धि स्थायी रूप से रोकते हुए परिनिन्दित करने के आदेश दिए हैं।

मनरेगा के तहत कामों की प्रगति बहुत ज्यादा खराब होने और उच्चधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोपों पर अलीगढ़ के अधिशासी अभियंता को निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग, मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध हैं। 

इसके साथ ही फर्रुखाबाद में मिड डे मील के खाद्यान्न के वितरण की शिकायत पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए वहां के तत्कालीन अपर जिलाधिकारी, डायट-रजलामई के तत्कालीन प्राचार्य और कोषागार के एक लेखाकार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here