भारत में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने अन्य देशों को भी चिंता में डाल दिया है। इस संकट की घड़ी में भारत को अपना साझेदार बताने वाले अमेरिका ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मामले देश में ही आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में अमेरिका ने भी चिंता जताई है।

साथ ही अमेरिका ने कहा है कि वह जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के हरसंभव कोशिशें कर रहा है। व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जैक सुलिवान ने कहा कि भारत में कोविड महामारी की वजह से अमेरिका भी काफी चिंतित है। जैक सुलिवान ने कहा, ‘हम ज्यादा से ज्यादा सप्लाई पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। महामारी से जांबाजी से लड़ रहे भारत को हमारा पूरा समर्थन है।’

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कही ये बात

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी इस महामारी के दौरान भारत का साथ देने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि हमारी संवेदना भारतीयों के साथ है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘हम महामारी को लेकर अपने साझेदार भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम भारत के नागरिकों और स्वास्थ्यकर्मी हीरोज के लिए के लिए अतिरिक्त समर्थन तेजी से मुहैया कराएंगे।’

भारत को अमेरिका के इस कदम की जरूरत

भारत में वैक्सीनेशन को तेजी से शुरू करने के लिए अमेरिका की मदद की जरूरत है। अमेरिका ने कोविड-19 वैक्सीन बनाने में इस्तेमाल होने वाली जरूरी चीजों पर पाबंदी लगा रखी है, जिस वजह से देश में टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने निर्यात पर पाबंदी की अपनी नीति का बचाव किया था। अमेरिकी सरकार की ओर से कहा गया था कि बाइडेन प्रशासन की पहली प्राथमिकता अपने नागरिकों की सुरक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here