दुनिया भर में दिनों दिन विकराल होते जा रहे coronavirus कोरोना वायरस के प्रकोप से निबटने के लिए विश्व बैंक ने developing countries विकासशील देशों को तत्काल मदद देने का फैसला किया है। इसके तहत बैंक भारत को one billion dollars एक अरब डॉलर की आपातकालीन आर्थिक मदद देगा। बैंक के Acting Director कार्यकारी निदेशक ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पर सहमति जताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार World Bank विश्वबैंक ने आर्थिक मदद के तौर पर पहले चरण में 25 देशों को विशेष आपातकालीन मदद देने का ऐलान किया है जिसके बाद वो और 40 देशों की मदद करेगा। इसके तहत पहले चरण में Afrca अफ्रीका, East Asia and Pacific पूर्वी एशिया और पेसिफिक, South Asia दक्षिण एशिया, Europe यूरोप और Central Asia केंद्रीय एशिया, Middle East मध्यपूर्व और North Africa उत्तरी अफ्रीका के कई देश शामिल होंगे। भारत भी इनमें से एक है।
भारत को विश्व बैंक से मिलने वाली 1 अरब डॉलर की आपातकालीन मदद से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में काफी हद तक सफलता मिलने की उम्मीद है। विश्व बैंक ने कहा है कि इस आर्थिक मदद से कोरोना वायरस की जांच करने, contact tracing कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, Lab.testing प्रयोगशाला में जांच करने, जरूरी medical equipment मेडिकल उपकरण खरीदने और मरीजों को रखने के लिए नए isolation centre आइसोलेशन सेंटर बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही विश्व बैंक में पड़ोसी देश Pakistan पाकिस्तान के लिए भी 20 करोड़ की आपातकालीन मदद देने की घोषणा की है।