नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी दिवाली तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित मुलगुमूदु के सेंट जोसेफ स्कूल में मनाई। इस दौरान उन्होंने कुछ बच्चों के साथ बातचीत भी की। बच्चों से बातचीत का ये वीडियो राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘सेंट जोसेफ स्कूल के दोस्तों से बातचीत की और साथ में डिनर किया। उनके दौरे ने दिवाली को और खास बना दिया।’ साथ उन्होंने लिखा है कि संस्कृतियों का ये संगम हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है और हमें इसे बचाकर रखना चाहिए।https://twitter.com/RahulGandhi/status/1456974988624412673

इस दौरान राहुल गांधी से एक शख्स ने पूछा कि कांग्रेस की सरकार बनी, तो प्रधानमंत्री के तौर पर पहला फैसला क्या करेंगे। शख्स का जवाब सुनने के तुरंत बाद ही राहुल गांधी ने कहा- महिला आरक्षण। राहुल गांधी ने कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो उनका पहला फैसला महिला आरक्षण से जुड़ा हुआ होगा। छात्रों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोई मुझसे पूछे कि आप अपने बच्चे को कौन सी एक चीज सिखाएंगे, तो मैं कहूंगा विनम्रता, क्योंकि विनम्रता से आपको समझ आती है।

बातचीत के दौरान स्कूल के छात्रों ने राहुल गांधी से पूछा कि वह डिनर में क्या खाना पसंद करेंगे। छात्रों की बात सुनने के बाद राहुल ने वहां पर मौजूद कुछ लोगों से पूछा कि क्या यहां छोला भटूरा खाने की व्यवस्था कर सकते हैं? बता दें कि राहुल गांधी कुछ महीने पहले तमिलनाडु के दौरे पर गए थे. इस दौरान वह तमिलनाडु के मुलगुमूदु के सेंट जोसेफ स्कूल पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्कूल के छात्रों के साथ पारंपरिक डांस किया था।https://twitter.com/i/status/1456974988624412673

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here